Contact

एड्सेंस लगायें ब्लाग से पैसे कमायें


एड्सेंस लगायें ब्लाग से पैसे कमायें

मुझे कुछ लोगों के ई मेल मिले जो एडसेंस अपने ब्लाग या साइट मे लगाना चाह रहे थे पर उन्हे कुछ परेशानी आ रही थी आज इस पोस्ट मे उन्ही का निदान करने जा रहा हूं. चलिये शुरूआत करते हैं:
अगर आपने एडसेंस खाता नही बनाया है तो सबसे पहले बनाइये. ध्यान रखिये कि पहली साइट का नाम ध्यान से डालिये. मुझे जो ई मेल मिले उसमे लोग इसी बात से परेशान थे कि उन्हे अनसपोर्टेड लैंग्वेज का उत्तर मिलता था.
यहां मैं बता दूं कि गूगल एडसेंस हिंदी को सपोर्ट नही करता है. अत: एक अंग्रेजी मे कोई ब्लाग अथवा साइट बनायें और उसका पता दें. जब आपका एडसेंस खाता बन जाये तो फ़िर आप उसे अपनी हिंदी साइट अथवा ब्लाग मे प्रयोग कर सकते हैं.
एडसेंस को अपने ब्लाग अथवा साइट मे लगाना
अब जब आपका खाता बन चुका है तो अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें.
अब आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा.





इसमे एडसेंस सेटअप मे जायें.
अब इसमे ४ विकल्प आते हैं:



Adsense for Content: इसके द्वारा आप सामान्य टेक्स्ट अथवा इमेज एड के लिये कोड बना सकते हैं.
Adsense for Search: इसके द्वारा आप अपनी साइट मे सर्च फ़ीचर जोड़ सकते हैं जब कोई आपकी साइट मे खोज बीन करता है तो सर्च रिज़ल्ट्स मे एड भी दिखाये जायेंगे जिनमे प्रति क्लिक पर आपको भुगतान प्राप्त होगा.
Referral: गूगल अथवा अन्य के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना. इसमे आपको प्रति क्लिक पर भुगतान नही मिलता पर किसी कार्य के संपन्न होने पर भुगतान मिलता है उदाहरण के लिये जब कोई फ़ायर फ़ाक्स विथ गूगल टूलबार पर क्लिक करता है तो आपको पैसा नही मिलता है पर जब कोई उसे क्लिक करके डाउनलोड कर लेता है तो फ़िर आपको पैसा मिलता है. रिफ़रल की खास बात ये है कि इसमे आपको ज्यादा पैसा मिलता है.
Adsense For Mobile: अगर आप अपनी मोबाइल साइट मे एड लगाना चाहते हैं तो ये विकल्प आपके लिये है.
समझाने के लिये मैं Adsense for Content का उदाहरण लूंगा. अन्य के लिये भी करीब करीब वही तरीका है.
तो चलिये Adsense for Content पर क्लिक करते हैं. अब आपके पास ये पेज आता है. 
इसमे आपसे पूछा जाता है कि आप लिंक यूनिट लगाना चाहते हैं अथवा एड यूनिट. लिंक यूनिट मे क्लिक करने पर उससे संबंधित एड दिखाये जाते हैं वहीं एड यूनिट मे सीधे आपके विजिटर दूसरी साइट मे पहुंच जाते हैं.
यहां मैं एड यूनिट का जिक्र कर रहा हूं. इसमे भी ३ विकल्प आते हैं
text ads
text and image ads
image ads
Text ad से केवल अक्षरों वाले एड दिखते हैं. Image Ad से चित्रॊं वाले एड दिखते हैं. और अगर आप दोनो चुन लेते हैं तो समय समय पर दोनो प्रकार के एड आपकी साइट पर दिखेंगे. वैसे एडसेंस गुरूओं का मानना है कि टेक्स्ट एड ज्यादा अच्छे रहते हैं.
अब आगे बढ़ते हैं. हमने यहां text ad only चुना है. अब Continue पर क्लिक करते हैं.
इस पेज मे आपसे एड का साइज पूछा जाता है और उसका रंग.
आपके लिये कौन सा साइज अच्छा रहेगा इसके लिये इस पेज मे जायें.
इसके बाद आती है बारी रंगो की कुछ लोगों का कहना है कि डिफ़ाल्ट गूगल पैलेट ठीक रहता है पर एडसेंस गुरू कहते हैं कि आपको रंग आपकी साइट से मिलते जुलते चुनने चाहिये. और हां बार्डर नही रखना चाहिये. इससे एड भी आपकी साइट का हिस्सा दिखता है. 
एड का बैक ग्राउंड उसी रंग का होना चाहिये जिस रंग का आपका पेज बैकग्राउंड है. इससे एड आपके पेज के साथ मिल जाता है और विजिटर उसे आपके पेज का हिस्सा मानने का धोखा खाता है. और हां मैं (जो आपको ये सब बता रहा हूं )सब कुछ जानते हुए भी एक बार धोखा खा गया था.
सबसे नीचे आपको एक और विकल्प मिलता है कि अगर आपकी साइट के लिये कोई एड ना हो तो क्या दिखाया जाये. इसमे बाई डिफ़ाल्ट Show Public Service Ad रहता है. यानि कि अगर आप ये विकल्प चुनते हैं तो अगर आपके साइट के लिये गूगल के पास कोई एड नही होगा तो वो ये एड दिखायेगा पर इनमे क्लिक होने पर आपको कोई पैसा नही मिलेगा. समाजसेवा के नाम पर तो ठीक है पर अगर बनिया बुद्धि लगाई जाये तो ये पता चलता है कि इन एड्स पर क्लिक होने पर बिना कुछ पाये अपना विजिटर खो देंगे.
अतः अगर आप चाहें तो उस जगह को खाली जगह से भर सकते हैं. इसके लिये Fill space with a solid color विकल्प को चुने.
continue पर क्लिक करें.
अब आपको चैनल के लिये पूछा जाता है.

साधारण
 भाषा मे: चैनल यानि कि आप जो एड लगाने जा रहे हैं वो किस साइट मे लगायेंगे. अगर आपने चैनल नही बनाया है तो आप Add new channel मे क्लिक करके नया चैनल बना सकते हैं. और उसे चुन सकते हैं. हलांकि इसमे आप कोई भी नाम दे सकते हैं पर इससे ये पता चलता है कि फ़लां नाम के चैनल से कितनी आमदनी हो रही है. ध्यान रखें कि एक चैनल के सारे एड उसी चैनल से संबंधित साइट मे लगायें. इससे आप कभी कन्फ़्यूज नही होंगे. और आपको सारा डेटा सही मिलेगा.
अब Continue मे क्लिक करें. आपको एक जावा स्क्रिप्ट कोड मिलेगा इसे कापी कर लें. और अपनी साइट मे जहां आप एड लगाना चाह रहे हैं वहां पेस्ट कर दें.
ब्लाग मे कैसे एड लगायें.
ब्लागर मे टेम्प्लेट टैब मे क्लिक करें और पेज एलीमेंट मे क्लिक करें. अब जहां आप एड लगाना चाह रहे हैं वहां पर के "एड पेज एलीमेंट" मे क्लिक करें. और फ़िर HTML/JavaScript वाला विकल्प चुने. अब यहां उस कोड को पेस्ट कर दें.
और हो गया.

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट