Contact

पैनिक बटन के बारे में जानिए कुछ महत्वपूर्ण बातें 

Panic button एक ऐसा फीचर है जो मुसीबत के समय या अगर किसी अप्रिय घटना के होने का अंदेशा हो तो उस समय आप उसके उपयोग से security, police या अपने किसी जानने वाले को अपनी लोकेशन के साथ साथ यह बता सकते है कि आप मुसीबत में है | चलिए इस पोस्ट में में जानते है कि पैनिक बटन कैसे काम करता है और क्योंकि इसकी जरुरत पड़ी |


 पैनिक बटन की जरुरत इसलिए भी हमारे देश के परिवेश को देखते हुए अनिवार्य मानी गयी है क्योंकि हमारे यंहा महिलाओं के साथ अपराध दिन पर दिन बढ़ रहे है जब वो घर से बाहर होती है ऐसे में उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने और साथ ही अपराध को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने भी संभव कदम उठाते हुए मोबाइल कम्पनीज को इस बात के लिए बाध्य किया है कि 1 जनवरी 2017 की बाद से वो अपने हर फ़ोन में panic button को देना अनिवार्य कर दें | साथ ही 2018 से बनने वाले हर नये मोबाइल में GPS को भी अनिवार्य रूप से देना प्रस्तावित किया गया है |

Panic button information in hindi

Panic button information in hindi
Panic button information in hindi
Panic button को पूरी तरह देश में लागू करने में न केवल कुछ तकनीकी समस्याए है अपितु कुछ व्यावहारिक समस्याएं भी है जिन्हें आप इस तरह से समझ सकते है कि एक तो बहुत लोग ऐसे है जो मोबाइल को केवल कॉल करने के लिए इस्तेमाल करते है और उन्हें इन्टरनेट और अन्य सघन तकनीकी विषयों के बारे में जानकारी नहीं है | दूसरा कि भले ही पब्लिक को इस बारे में जागरूकता के जरिये चीजो के लिए सहज कर दिया जाएँ लेकिन सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस और दूसरी संस्थाओं के पास है उन लोगो के पास भी संसाधनों की कमी है और पुलिस से ज्यादा अत्याधुनिक तकनीक तो अपराधियों के पास है | अगर आप पिछले दिनों एक नामी गुंडे की राजस्थान में हुई मुठभेड़ पर गौर करें तो पाएंगे कि पुलिस से अधिक बेहतर हथियार उनके पास थे ऐसे में panic button को फ़ोन में केवल अनिवार्य रूप से लागु कर देना ही केवल चीजे बदलने में सक्षम नहीं होगा |
तो ये है Panic button information in hindi और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है या हमारी वेबसाइट से Hindi updates पाने के लिए आप हमे गूगल और फेसबुक पर फॉलो कर सकते है साथ ही हमसे फ्री email subscription भी ले सकते है

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट